Sunday, 14 April 2019

किश्तवाड आतंकी हमला : RSS नेता चंद्रकांत की हत्या के आरोपी की हुई पहचान



किश्तवाड : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड में मंगलवार को आरएसएस नेता और उनके गार्ड पर हुए हमले में हमलावर आतंकी की पहचान कर ली गई है। साथ ही हत्या में उपयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, मामले में गुलाम मोहम्मद सागर के बेटे जाहिद हुसैन सागर की पहचान आरोपी के तौर पर की गई है। जब्त की गई कार उसने ही इस्तेमाल की थी। वह एक मोटर वाहन मैकेनिक बताया जाता है।
वाहन को जब्त करने और जाहिद हुसैन सागर के नाम सामने आने के बाद, किश्तवाड पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करने में लिए आम लोगों से मदद मांगी है। सूत्रों ने बताया कि किश्तवाड पुलिस ने तीन अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है।
बता दें कि किश्तवाड में आतंकियों ने ९ अप्रैल को आरएसएस नेता चंद्रकांत को निशाना बनाया था। इस हमले में चंद्रकांत जख्मी हो गए थे, जबकि उनके गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह हमला अस्पताल के अंदर ओपीडी में किया गया। यहां चंद्रकांत अपने बॉडीगार्ड के साथ मौजूद थे। इसी दौरान बुर्का पहने हुए एक व्यक्ति ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसी माहौल के बीच हमलावर मौके से फरार होने में भी कामयाब हो गया।
हमले के बाद जख्मी चंद्रकांत को जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था और उन्हें जल्द ही दिल्ली शिफ्ट किए जाने की बात कही जा रही थी, परंतु उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड दिया था।
हमले के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए, जिसके मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया गया। किश्तवाड के अलावा डोडा और भद्रवाह में कर्फ्यू लगा दिया। यह इलाका सांप्रदायिक तौर पर काफी संवेदनशील माना जाता है।
स्त्रोत : आज तक

No comments:

Post a Comment